धौलपुर में सरकारी स्कूल का दलित छात्र कृष कुमार जाटव 98.17 परसेंटेज लाकर बना टॉपर
धौलपुर के बसेड़ी में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एकटा के दलित स्टूडेंट कृष कुमार जाटव ने 10वीं बोर्ड में 98.17 परसेंट मार्क्स लाकर जिला टॉप किया है। अब सरकारी स्कूल और कृष के परिवार में खुशी का माहौल है।
10वीं बोर्ड टॉप करने वाले धौलपुर के बसेड़ी उपखण्ड के एकटा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्र देशराज मिर्जापुर का रहने वाला है। पिता देशराज ने बताया कि बच्चे के 98.17 परसेंट मार्क्स आने की खबर से ही परिवार में खुशियों की बहार आ गई। दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चे के जिले में सबसे अधिक अंक दसवीं बोर्ड में आए हैं। छात्र कृष की मां सुनीता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, वहीं पिता साधारण किसान हैं। मां सुनीता ने बताया बेटा कृष कुमार शुरू से ही इंटेलीजेंट रहा है।
10वीं क्दलास में एडमिशन लेते ही बेटे ने मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराने का संकल्प लिया था। उन्होंने बताया 10 से 12 घंटे तक कृष ने रेग्युलर पढ़ाई की है। पढ़ाई के अलावा खेल का भी शौक है। उन्होंने बताया हमारा परिवार दलित समाज से ताल्लुक रखता है। बेटे का नाम 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने से परिवार और समाज में भारी खुशी का माहौल है। बेटे की परिवरिश और संरक्षण में हमेशा जिम्मेदारी के साथ ध्यान दिया गया और अब कृष कुमार ने टॉप कर जिले का नाम भी रोशन कर दिखाया है।
IAS-RAS अफसर बनकर समाज सेवा की इच्छा
कृष कुमार जाटव ने बताया संकल्प लेकर उसने मेहनत को अंजाम दिया था। 9वीं क्लास पास करने के बाद ही उसने यह प्रण ले लिया था कि अब 10वीं में राजस्थान की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराना है। छात्र ने बताया संकल्प के मुताबिक उसने मेहनत को अंजाम दिया था। जिसका नतीजा रहा कि उसने 10वीं बोर्ड में टॉप कर लिया। कृष ने बताया एजुकेशन के क्षेत्र में सभी ऑप्शन खुले हुए हैं।
लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा है। आगे 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज के एक्जाम देंगे। आईएएस और आरएएस जैसी प्रशासनिक सेवा में सलेक्ट होकर समाज देश की सेवा करने की चाहत है। लोग कृष के घर शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर छात्र का स्वागत किया जा रहा है
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !