मकान मरम्मत को लेकर हुआ विवाद:आरोपियों पर धारा 307 नहीं लगाने पर भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी
मकान मरम्मत करने पर दलित परिवार पर हुए हमले का मामला रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फिर गरमा गया है। पुलिस ने पीड़िताें के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं सिर व पीट में कुल्हाड़ी की चोंटें होने के बाद भी दूसरे पक्ष पर धारा 307 नहीं लगाई।
इसे लेकर गुरुवार को भीम आर्मी के एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस की उक्त कार्रवाई को दबावपूर्ण कार्रवाई बताते हुए सही कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने भीम आर्मी के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली। ज्ञात रहे दलित परिवार का कई साल पुराना मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी मरम्मत करने पर पवन जैन व उनके दो बेटों ने दलित परिवार पर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
एक 18 वर्षीय युवक की पीठ में कुल्हाड़ी मार दी। वहीं 65 वर्षीय बुजुर्ग का सिर फाेड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने दलित परिवार के मोबतसिंह की शिकायत पर पवन जैन और उनके दो बेटों के खिलाफ धारा 323, 324, 294, 506, 34, सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं पवन जैन की शिकायत पर घायल पड़े मोबतसिंह, राहुल अहिरवार सहित पवन अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, भगवान ओझा सभी निवासी निवासी मगरदा के खिलाफ धारा 341, 23, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !