बेलहा की दलित बस्ती में लगाया हैंडपंप
उत्तरप्रदेश : बेलहा की दलित बस्ती के लोगों को कुंए का दूषित पानी पीने से मुक्ति मिल गई. . इस पर प्रधान ने दलित बस्ती में हैंडपंप लगवाया. कुंए का दूषित पानी पीने को मजबूर परिवारों को हैंडपंप मिला.
लालगंज ब्लॉक के बेलहा की दलित बस्ती वाला गांव बुआ का पुरवा में आधा दर्जन दलित परिवार रहते हैं. परिवारों के बीच पीने के पानी के लिए एक भी हैंडपंप नहीं था. जबकि कभी पूरे गांव में रेवड़ी की तरह हैंडपंप बंटा था. कुंए का दूषित पानी पीने को मजबूर दलित बस्ती के लोगों को प्रयास के बाद भी हैंडपंप नहीं मिला.
इस समय में भी कुंए से पानी निकालकर पीना पड़ता था. जाकर रुक गया. चुनाव आचार सहिंता में फिर से काम नहीं हुआ. इसके बाद ब्लॉक के बीडीओ तनबीर अहमद ने संज्ञान लेकर सख्ती दिखाई. बीडीओ की सख्ती पर प्रधान को हैंडपंप लगवाना पड़ा.
हैंडपंप की सुविधा पाकर दलित परिवारों में खुशी दौड़ गई. दलित बस्ती के रामअवतार गौतम, ललिता देवी, सुरेश गौतम, माधुरी देवी, राजेशा देवी, सूरज कुमार गौतम, लल्लू प्रजापति, श्रीकांत प्रजापति, शांति देवी, अनीता कोरी, दुलारी गौतम, राम सुचित प्रजाप.
दलित बस्ती में पीने के पानी की समस्या की जानकारी होने के बाद संज्ञान में लिया गया. जांच कराकर प्रधान को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए हैंडपंप लगवाने का निर्देश दिया गया. दलित बस्ती में हैंडपंप लगा दिया गया है. -तनबीर अहमद, बीडीओ, लालगंज
सौजन्य : Samachar nama
नोट : समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !