शाहपुरा में दलित दूल्हे की बिंदोली रोकने का मामला
राजस्थान : सोमवार को शाहपुरा थाने में एक दलित दूल्हे की डोली को रोकने और जातिसूचक शब्द बोलने का मामला दर्ज किया गया है. दूल्हे ने गांव के ही 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। दूल्हे के नाबालिग पाए जाने के बाद शादी रुकवा दी गई है।
बता दें कि शाहपुरा के समीप लठियों का खेड़ा गांव निवासी रमन बैरवा पुत्र नारायण बैरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि रविवार रात उसकी बिंदोली निकल रही थी। इस दौरान गांव के कुछ लोग आए और उसके साथ बदसलूकी की और उसे घोड़ी से उतारने का प्रयास किया। दूल्हे ने उस पर चाटने का भी आरोप लगाया। दूल्हे का आरोप है कि आरोपी ने उसके परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की और जातिसूचक शब्दों से उनका अपमान भी किया।
डीएसपी महावीर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार नायक सहित रात में ही मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस व्यवस्था के बीच बिंदोली को बाहर निकाला गया। एतिहातन गांव में पुलिस मौजूद रही। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सौजन्य : Samachar nama
नोट : समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित