बाबा साहेब के विचारों से ही होगा दलितों का उत्थान
शहर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दलित सेना के जिला अध्यक्ष संतोष पासवान नेकी। पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी उपस्थित थे। दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने कहा कि दलित सेना का संगठन बिहारी ही नहीं पूरे देश में मजबूत है।
सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामविलास पासवान की सोच थी कि उस घर में दीया जलाएंगे जहां सदियों से अंधेरा है। उसी मिशन को लेकर राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में काम हो रहा है ।श्री दाहा ने बाबासाहेब के विचार शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो को ही दलितों के उत्थान का मूल मंत्र बताया। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक बूथ पर दलित सेना के कार्यकर्ताओं को मजबूती से रहने का आह्वान किया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने कहा कि दलित सेना पार्टी की रीढ़ है। दलित सेना जितनी मजबूत होगी उतनी ही पार्टी मजबूत होगी। सीमांचल में पार्टी की मजबूती की चर्चा करते हुए लोकसभा चुनाव में कटिहार सीट पर दावा भी ठोका ।अध्यक्षता करते हुए संतोष पासवान ने कहा कि दलितों की समस्याओं के समाधान के लिए सिर्फ दलित सेना ही प्रयासरत है। मौके पर महिला अध्यक्ष रंभा देवी पासवान, जिला प्रवक्ता मोहम्मद आदिल, ओम प्रकाश निषाद, मोहम्मद रिजवान, शिव शंकर पासवान, महेश पासवान, छबि लाल पासवान, संतोष पासवान, रोहित पासवान, मिट्ठू पासवान, विवेक पासवान, संजय राम, संजू राम, चंचल दास, पप्पू शर्मा, गणेश राम आदि उपस्थित थे।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !