दलित युवक पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
बाड़ी की कंचनपुर थाना पुलिस ने करीब एक महीने पुराने ग्रामीण दलित युवक पर हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी को महुआखेड़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित की मारपीट की और हमला किया था। मामले को लेकर पीड़ित ने कंचनपुर थाने पर मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच में सैपऊ सीओ विजय कुमार कर रहे है।
कंचनपुर एसएचओ हेमराज शर्मा ने बताया कि 2 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव बीलोनी में झगड़ा हुआ था। जिसमें पीड़ित दीनदयाल जाटव की बुरी तरह मारपीट की गई थी। उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने थाने पर एफआईआर संख्या 104/23 दर्ज कराई थी। जिसमें एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच सैपऊ सीओ विजय कुमार कर रहे हैं।
जरिए मुखबिर गुरुवार को सूचना मिली कि आरोपी लालू ठाकुर पुत्र सूरतराम निवासी बीलोनी महुआखेड़ा के पास देखा गया है। इस पर सीओ विजय कुमार के सुपरविजन में कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी से सीओ विजय कुमार पूछताछ कर रहे हैं। जिसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी के एक और साथी कि अभी पुलिस को तलाश है जिसको लेकर भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !