डा. अम्बेड़कर की मूर्ति को किया खंडित, दलित समाज में रोष
खतौली। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव की भागमभाग और गहमागहमी के बीच असामाजिक तत्वों ने अपनी घिनौनी करतूत को अंजाम देते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना के विरोध में सड़क पर उतरे दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। गांव में बने तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है। रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर तिगाई स्थित चैक पर दलित समाज के लोगों द्वारा लगाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बना लिया।
मौके पर पहुंचे असामाजिक तत्वों ने लोहे की जाली से चैतरफा घिरी अंबेडकर मूर्ति के सिर को तोड़फोड़ करते हुए धड़ से अलग कर दिया। सवेरे के समय जब मोहल्ले में लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हुई देखकर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। थोड़ी ही देर में यह बात गांव से होते हुए आसपास के इलाके में फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। घटना के विरोध में दलित समाज के लोगों ने सड़क पर उतरते हुए असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही खतौली कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर हंगामा काट रहे लोगों को समझा.बुझाकर शांत किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
सौजन्य : janchowk
नोट : समाचार मूलरूप से janchowk.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !