दो दलित युवकों से मारपीट कर गुप्तांगों में पेट्रोल व मिर्ची डाली, नींबू निचोड़ा
मदनगंज-किशनगढ़ : ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात कबूल नहीं करने पर कुछ दबंगों ने दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की। यही नहीं दोनों के गुप्तांगों में पेट्रोल, मिर्च, नींबू और नमक डाल कर प्रताडि़त किया। दोनों की हालत बिगड़ने पर आरोपित दोनों को छोड कर भाग गए।
पीडि़त युवकों के परिजन ने उन्हें शनिवार शाम हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दोनों युवकों के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान भी हैं। मेहनत नगर निवासी छोटूलाल उर्फ बिट्टू बागरिया ने मदनगंज थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उसके मोबाइल फोन पर राजेंद्र सिंह उर्फ राजू का कॉल आया। राजू ने उसे नए बस स्टैंड बुलाया और दो घंटे पत्तल उठाने के काम के बदले 1500 रुपए देने की बात कही।
इस पर वह नए बस स्टैंड पहुंचा जहां एक सफेद रंग की कार में राजेंद्रसिंह व उसके साथ तीन-चार अन्य व्यक्ति मिले। उन्होंने छोटूलाल को कार में बैठा लिया। आगे रास्ते में उनके मिलने वाले भी कार में साथ हो गए। कार में सवार लोग उसे दूदू क्षेत्र में एक जगह ले गए और उससे मारपीट की। पास ही के कमरे में छोटूलाल के मामा के लड़के सांवरलाल को ले आए जिसे उन्होंने बेरहमी से मारपीट कर बेहोश कर दिया था।
चोरी करने का डाला दबावआरोपित राजेंद्रसिंह, नंदसिंह, हनुमान, मनोहरसिंह एवं 15-20 अन्य लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी की वारदात कबूल कराने के लिए छोटूलाल और सांवरलाल को बेल्ट, डंडों और लोहे के पाइप से पीटा। उसके बाद उनके गुप्तांगों में पेट्रोल, नींबू, मिर्च एवं नमक डाल कर प्रताडि़त किया।
तबीयत बिगड़ी तो छोड़ भागे
सांवरलाल की तबीयत ज्यादा खराब होने से आरोपित उन्हें दूदू थाना ले गए और दोनों को छोड़ कर भाग गए। दोनों जैसे तैसे पुन: किशनगढ़ पहुंचे और परिजन उन्हें लेकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मदनगंज थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई और पुलिस ने दोनों से पूरे मामलों की जानकारी ली है।
इनका कहना है…
प्रकरण में प्रार्थी की ओर से रिपोर्ट दी गई है। मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पूरे प्रकरण में जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएी।
-रमेंद्रसिंह, सीआई, मदनगंज थाना
सौजन्य : patrika.com
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !