आंबेडकर नगर में सगाई समारोह के दौरान विवाद, दबंगों ने पिकप से रौंद कर की दो दलितों की हत्या
यूपी के अंबेडकर नगर में सगाई के दौरान विवाद होने पर वाहन से रौंदकर कर दो लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अंबेडकरनगर: सगाई के दौरान पिकप वाहन से रौंद कर दो दलितों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के गर्म मुजाहिदपुर का है। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि गांव निवासी दलित महेंद्र कुमार के घर सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान वहां गांव के ही दूसरी जाति के लोग आ गए और किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। शोर गुल सुनकर गांव के दलित सुनील का परिवार भी वहां आ गया। विवाद के दौरान वहां भीड़ देख कर दबंगों का पारा चढ़ गया। आरोप है कि गांव के दबंग जिस पिकप वाहन से वहां आए थे, उसी को वहां दौड़ा दिया और आगे पीछे कर रौंदना शुरू कर दिया।
वाहन के चपेट में आने से सुनील की पत्नी विनीता और बेटा प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले सीएचसी बसखारी ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल, जहां दोनो की मौत हो गई। वारदात की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने रात में ही हालत का जायजा लिया और देर रात पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम सभा के ही तीन लोगों पंकज जायसवाल, आकाश जायसवाल और पवन जायसवाल के खिलाफ हत्या और अनूसूचित जाति एवं जनजाति नृशासंता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज लिया गया है, अग्रिम कार्यवाही जारी है।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !