पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ छेड़खानी और एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज
मुरादाबाद। पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता ललित कौशिक के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। बीमा कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
मझोला थाना क्षेत्र मेें रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह बीमा कंपनी में काम करती है। उसका कहना है कि सिविल लाइंस के दीन दयाल नगर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक से 2022 में उसकी मुलाकात हुई थी। उसने ललित कौशिक की दो पॉलिसी की थीं। 24 मार्च 2023 को वह पॉलिसी की किस्त लेने ललित कौशिक के दफ्तर गई थी। पीड़ित का आरोप है कि ललित कौशिक उसे कमरे में ले गया और कहने लगा कि मेरी शादी नहीं हुई होती तो मैं तुमसे ही शादी कर लेता।
इसके बाद युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो उसका दुपट्टा खींच दिया। आरोप है कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। इसके बाद जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि तेरे खाते में पांच हजार रुपये डाल दिए हैं। साथ ही कहा कि शिकायत की तो जान से मार दूंगा। पीड़ित काफी डर गई थी। जिस कारण उसने कहीं शिकायत नहीं की।
अब ललित कौशिक के जेल जाने की जानकारी मिली तो वह प्रार्थनापत्र देने की हिम्मत जुटा पाई है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि युवती की तहरीर पर छेड़खानी, जान से मारने की धमकी देने और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !