गेहूं की मड़ाई करवाने निकले किसान की हत्या कर खेत में शव फेंका, शरीर पर मिले चोट के निशान और खून
बहराइच के हुजुरपुर में गेहूं की मड़ाई करवाने निकले किसान की हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया गया। उसके शव पर चोट और खून के निशान पड़े मिले हैं।
गेहूं की मड़ाई करवाने के लिए ट्रैक्टर-थ्रेसर लेकर निकले एक किसान की हत्या कर उसका शव एक बाग के पास फेंक दिया गया। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। रविवार की सुबह किसान का शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गई। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान और खून के धब्बे मिले हैं। ऐसे में पीट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी होने से इंकार किया है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोकलहा निवासी मगनू (45) का खेत भेटिया गांव में है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम वह ट्रैक्टर-थ्रेसर लेकर गेहूं की मड़ाई करवाने के लिए निकला था लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं आया। जिसके चलते कुछ देर परिजन किसी और के खेत में मड़ाई करने की सोंचते रहे। काफी समय बीत जाने के बाद भी मगनू के वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की लेकिन वह नहीं मिला।
अगले दिन भेटिया प्राथमिक विद्यालय के पास बाग के किनारे उसका शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान और खून लगा था। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव बाग के पास फेंक दिया गया है।
सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे हुजूरपुर थाना प्रभारी हरेन्द्र मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की है। थाना प्रभारी हरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
किसी से नहीं थी दुश्मनी लेकिन चोट बता रहे हत्या हुई है
मृतक के भाई पेशकार यादव ने बताया कि उनके भाई की किसी के साथ दुश्मनी नहीं है लेकिन शव पर जगह-जगह चोट के निशान और खून के धब्बे मिले हैं। जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। आशंका है, कि मेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या की गई है। वहीं मृतक के बहनोई सतगुरु ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान हत्या की गवाही दे रहे हैं। सामान्य मौत होने पर खून और चोट नहीं आती।
एसपी ने निरीक्षण कर दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश
एसपी प्रशांत वर्मा और एएसपी सिटी कुंअर ज्ञानंजय सिंह ने घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने घटनास्थल पर जाकर पड़ताल की और थाना प्रभारी को प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सौजन्य : amarujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !