चमन सिंह ने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलितों के हक की आवाज बुलंद की
रेडक्रॉस नशा मुक्ति केंद्र व पुनर्वास केंद्र में प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह की देखरेख में डॉ. बीआर अंबेडकर के जन्म दिन को समर्पित सेमिनार करवाया गया। चमन सिंह ने कहा कि उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपनी जाति के व राष्ट्र के लिए संघर्ष किया।
दलितों की भलाई के लिए गोल मेज कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी तथा पिछले लोगों के लिए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने बताया कि आजाद भारत के संविधान को तैयार करने में उन्होंने प्रमुख भूमिका अदा करते हुए वह देश के पहले कानून मंत्री बने।
उन्होंने सेंटर में दाखिल मरीजों से कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, अगर वह पूरा दृढ़ निश्चय कर ले कि उन्होंने यह हासिल करना है। वह उसको हासिल कर सकते हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
कौंसलर दिनेश कुमार ने बताया कि डाक्टर अंबेडकर जी ने अपनी सारी जिंदगी गरीबों व दलितों की भलाई के लिए लगा दी तथा उन्होंने भारत के संविधान की रचना करते हुए दलित समाज का खास ख्याल रका तथा महिलाओं को मर्दों के बराबर अधिकार दिलाए।
सारे स्टाफ ने बाबा जी की प्रतिमा के समक्ष माथा टेक कर पुष्पार्पित किए। इस मौके पर कमलजीत कौर, मनजीत सिंह, हरप्रीत कौर, कुलवंत सिंह, कश्मीर सिंह, कमला रानी, अनीश अहमद, मदन लाल, जतिंदर कुमार, बलविंदर कौर, इकबाल, रशीद इत्यादि भी मौजूद रहे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !