अपराधियों ने दलित के घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, परिवार को रिवाल्वर के बट से मारपीट कर गंभीर रूप से किया घायल
GAYA : गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी गांव के वार्ड नंबर 12 पानी टंकी के पास रात्रि करीब 8:00 बजे गोलियों की तड़तडाहत से दहशत फैल गई। करीब आधा दर्जन रहे गांव के ही दबंगों ने मांझी टोला में हथियार से लैस होकर हमलावरो ने हमला बोल दिया। जिससे मांझी परिवार के मालती देवी, सुमंती देवी ,छोटू कुमार, सोनम कुमारी ,व मीना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावरों ने रिवाल्वर के वट और हाथ में पहनने काडे से लोगों के साथ मारपीट कर लोगों घायल कर दिया और अंधाधुंध गोली चलाकर लोगों के बीच दहशत फैला दिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से दो सिक्सर दो थ्री फिफ्टीन का खोखा बरामद किया है।
भयभीत ग्रामीणों ने बताया कि अगले सुबह काम पर जा रही गांव की लड़कियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर जबरदस्ती किया था। थाना को सूचना देने पर पुलिस ने घटना को हल्के में लिया। जिसके बाद पुनः 8:00 बजे रात्रि हमलावरों ने हथियार से लैस होकर पहुंचे और अंधाधुंध गोली चला कर पूरे गांव में दहशत फैला दिया और गांव वालों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर करके फरार हो गया। गोली चलने से गांव के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया । लोग किसी तरह जान बचाकर भाग खड़े हुए घटनास्थल की जांच पुलिस कर रही हैं ।
वही इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना के एसआई सरयू प्रसाद ने बताया कि हमें थाना से सूचना मिली कि भदेजा गांव में अपराधियों के द्वारा दलितों के घर पर चढ़कर गोलीबारी और मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और घटना स्थल से 4 खोखा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी इस तरह का घटना को अंजाम दिया है, पुलिस जल्द जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।
सौजन्य : News4 nation
नोट : समाचार मूलरूप से news4nation.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !