मैं जब से राजनीति में आया हूं दलित आदिवासी की एडवोकेसी कर रहा हूँ, सिवनी आदिवासी सम्मेलन में बोले दिग्विजय सिंह
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार को आदिवासी समुदाय का एक विशाल समागम देखने को मिला। आदिवासी अधिकार परिषद और बिरसा ब्रिगेड द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। सिंह ने इस दौरान कहा कि मैं जब से राजनीति में आया हूं SC-ST वर्ग की एडवोकेसी कर रहा हूं।
दिग्विजय सिंह ने यहां मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में हमने 1998 में पेसा कानून का नियम बनाना शुरू कर दिया था। हमने ग्राम सभा को अधिकार संपन्न बनाने का काम किया। मध्य प्रदेश पहला राज्य था जिसने पेसा कानून लागू करने का प्रयास किया। कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार लाख आदिवासियों को पट्टे दिए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने कैंसिल कर दिया। सुप्रीम कोर्ट तक से ऑर्डर हो गया था की पट्टे निरस्त किए जाते हैं। लेकिन हमने अच्छे वकील लगाकर उन्हें रिव्यू कराया और 3 लाख आदिवासियों को पट्टे बांटने का काम किया।’
सिंह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मौके पर छुट्टी की घोषणा की। आदिवासी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने का काम भी हमारी सरकार ने ही शुरू किया था। मैं आदिवासी दलित समुदाय की आज से एडवोकेसी नहीं कर रहा हूं, बल्की मैं जब से राजनीति में आया तब से कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करूंगा। हमारे बीच रामा काकोडिया मौजूद है। इसके खिलाफ जब मुकदमा हुआ तो हमने पांच घंटे जमीन पर बैठकर इस व्यक्ति की लड़ाई लड़ी और इसे छुड़वाया। हम लड़ाई लड़ते आए हैं, लड़ते रहेंगे।।हम वे लोग हैं जो कहते हैं कर के दिखाते हैं। आदिवासियों के लिए मैं वादा करता हूं की जल, जंगल और जमीन की लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।’
सिंह ने आगे कहा, ‘आज आदिवासियों की पहचान खोटी जा रही है। पेंड्राम जी ने कहा कि मैं आरएसएस के खिलाफ बोलता हुं लेकिन आदिवासियों के पक्ष में कम बोल रहा हूं। आप मध्य प्रदेश के आदिवासियों से पूछ लीजिए कौन सा ऐसा केस था जिसमें मैने इनकी लड़ाई नहीं लड़ी है? नेमावर में पांच आदिवासियों की हत्या हुई इसमें हमने लडाई लड़ी। आपके सामने आनंद राय भी बैठे हैं, पूछिए इनसे जेल में मिलने कौन गया था? उन्हें छुड़ाने की कोशिश हमने की या नहीं?लटेरी में हमारे आदिवासी की हत्या हुई ओमकार सिंह मरकाम और हमलोग गए थे। अभी एक आदिवासी सरपंच के घर पर आरएसएस के लोगों ने हमला किया हमने तत्काल ओमकार सिंह मरकाम को वहां भेजा।’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘हम तो लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन मैं आपको सच्चाई बताना चाहता हूं। आरएसएस वो संगठन है जो आपकी पहचान छीनना चाहता है। आपको वनवासी कहता है। आदिवासी जंगल छोड़कर शहर पहुंच गया तो क्या वह अपना हक छोड़ देगा? क्या वह आदिवासी नहीं कहलाएगा? क्या एसटी की सूची में नहीं रहेगा। मैं आरएसएस और बीजेपी से कहना चाहता हूं की इनकी पहचान मत छिनीए। इनका पहचान बनाए रखना इनका मौलिक संवैधानिक अधिकार है। सबसे पुराने लोग आदिवासी हैं। हमलोग तो बाहर से आए हैं, यहां का मूलनिवासी आदिवासी हैं।’
सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, ‘मुझपर इनकी हमेशा विशेष कृपा रही है और हर दो तीन महीने में मुझे उनसे मार्गदर्शन लेने की आवश्यकता पड़ती है। हम मिलाकर न सिर्फ आदिवासियों की लड़ाई लड़ेंगे, बल्की ईवीएम मशीन में जो चोरी हो रही है, डकैती हो रही है, उसकी लड़ाई भी शरद पवार जी के नेतृत्व में हम मजबूती से लड़ेंगे। हम बटन दबाते हैं, पता ही नहीं चलता वोट कहां गया। आज पूरे देश में ईवीएम को लेकर अविश्वास उत्पन्न हो गई है।’
सिंह ने बताया कि शरद पवार ने हाल ही में ईवीएम मुद्दे को लेके ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। उन्होंने कहा, ‘हमलोग निर्वाचन आयोग से पूछते है कि विश्व में ऐसी कोई मशीन बता दीजिए जिसमें चिप लगी हो और हैक न किया जा सके। बांग्लादेश और रूस के रिजर्व बैंक के चोरी कर ली गई तो यहां वोट की चोरी बड़ी आसानी से हो सकती है। क्या हम इस देश के लोकतंत्र को चुराने के लिए कुछ हैकर्स को इजाजत देंगे? इसके लिए हमें जनांदोलन छेड़ना पड़ेगा और जगह जगह जाके हमें आदिवासी दलित की लड़ाई के आठ हमें संविधान और लोकतंत्र की लड़ाई लड़ना होगा। आज भारतीय संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।’
सौजन्य : Humsamvet
नोट : समाचार मूलरूप से humsamvet.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !