यौन शोषण की शिकार दलित युवती को इंसाफ नहीं मिला:यौन शोषण की पीड़िता ने मामला मैनेज करने के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप
शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक यौन शोषण की शिकार दलित युवती को मनिका थाना में आवेदन देने तीन माह बाद भी इंसाफ नहीं मिला। मामला मनिका थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने बताया कि कुरूंद गांव का रहने वाला हरिकेश सिंह पिछले पांच वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। उक्त युवक उसे केरल में काम करने भेजकर खुद भी केरल में आकर पति-पत्नी की तरह रहता था। बाद में युवक ने उसे कानपुर में बेच दिया। जहां से किसी प्रकार दलाल के चंगुल से छूटकर मनिका पहुंची।
अब मेरी शादी हो जाने के बाद भी युवक मिलने का दबाव बना रहा है। शादी करने का प्रलोभन देकर हमको मायके बुलाकर केरल भेज दिया व उक्त युवक बाद में केरल में आकर साथ रहने लगा। हमारा पति युवक के चलते छोड़ दिया। अब आरोपी दूसरी युवती से शादी कर रहा है। इस मामले को लेकर मनिका थाना मे इसी वर्ष जनवरी माह मे आवेदन देने के बावजूद मनिका थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना द्वारा मामले मे युवक से समझौता कर आवेदन वापस लेने की बात कही जा रही है। आरोपी से पैसा लेकर एक युवक केस मैनेज कर लेने का भी दबाव बना रहा है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !