जेड+ सिक्योरिटी में कश्मीर में मौज करने वाला गुजराती ठग किरन पटेल कौन है? कैसे लगाई सुरक्षा में सेंध
जम्मू कश्मीर में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है। गिरफ्तार फर्जी आईएएस अधिकारी का नाम किरन भाई पटेल है। किरन भाई पटेल खुद को पीएमओ का अफसर बता जम्मू कश्मीर में मौज कर रहा था।
खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बता गुजरात के किरन पटेल ने कश्मीर में फुल प्रोटोकॉल और सुरक्षा के साथ मौज की। अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर ली। यह सिलसिला चार महीने तक चला। सीआईडी द्वारा पोल खोले जाने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने किरेन पटेल को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने किरन पटेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। किरेन पटेल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो Z+ जैसी सिक्योरिटी में कश्मीर की वादियों में घुमता नजर आ रहा है। किरन पटेल का मामला सामने आने पर कई राजनीतिक दलों ने इसे सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला बताया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर किरन पटेल को कवर देने वाले जवानों का कार्रवाई की मांग की है।
अहमदाबाद का रहने वाला है किरन भाई पटेल, नेताओं और अफसरों से मधुर संबंध
किरन भाई पटेल मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। इससे पहले भी वह कई बार धोखाधड़ी के काम कर चुका है। सोशल मीडिया पर मौजूद किरन पटेल की कई तस्वीरों में वह पूजा करते हुए नजर आ रहा है। लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसकी ठगी के किस्से भी बाहर आ रहे हैं। दहेगाम में भी ठगी को अंजाम दिया था। इसके बाद शिकायत हुई थी। गुजरात में किरन को लेकर चर्चा है कि वह काफी नेताओं और अफसरों के संपर्क में रहता था और इसी सब लाभ उठाता था।
श्रीनगर के ललित ग्रांड पैलेस से किया गया था गिरफ्तार-
गुजरात के किरण पटेल को श्रीनगर के ललित ग्रांड पैलेस होटल से पुलिस द्वारा उनकी साख पर संदेह होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि उसे निशात पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके कब्जे से अलग-अलग पहचान के दस विजिटिंग कार्ड और दो मोबाइल फोन मिले |
सौजन्य : patrika.com
नोट : समाचार मूलरूप से https://www.patrika.comमें प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!