सब्जी लेकर घर लौट रहे एक दलित के साथ के साथ हुई गाली गलौज
सीतामढ़ी : नानपुर थाना क्षेत्र के उखड़ा मोड़ के पास सब्जी लेकर अपने घर वापस लौट रहे एक दलित के साथ बाइक सवार कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने के साथ लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट की।घटना के संबंध में उखड़ा गांव निवासी व पीड़ित व्यक्ति बृजन मांझी ने नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें बनौल गांव निवासी मनोज कुमार, दिनेश प्रसाद सुमन, उपेन्द्र साह व रत्नेश साह के अलावा दो अन्य अज्ञात को आरोपित किया है।
प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित बृजनंदन ने बताया है, की वह 10 मार्च दिन शुक्रवार को बनौल बाजार से सब्जी लेकर घर साइकिल से अपने घर उखड़ा लौट रहे थे।उखड़ा मोड़ से पहले बन्हा के पास उखड़ा मोड़ की ओर से आ रहे ट्रक को देख कर साइड देने के लिए वह अपनी साइकिल सड़क किनारे करने लगा।इसी बीच दो बाइक पर सवार छह लोग आ गए।साइकिल साइड करने के क्रम में वह मनोज कुमार साह के शरीर में गलती से सट गए।इसी बात पर आग बगुला मनोज ने उनसे नाम पूछा।नाम बताने पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मनोज एवं उनके साथ सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट की एवं पांच हजार रुपये छीन लिया।
सौजन्य : C news bharat
नोट : समाचार मूलरूप से cnewsbharat.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!