खड़ंजे की नाली पर निर्माण के विरोध पर दलितों को पीटा, 14 घायल
सुवंसा। गांव के बीच से गुजरी नाली पर निर्माण का आरोप लगाते हुए दलित परिवार विरोध करने लगे। आरोप है कि इस पर विरोधी पक्ष ने हमला बोल दिया। महिलाओं और लड़कियों को घर में घुसकर मारापीटा। इसमें 14 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तहरीर थाने पर दी गई है। आरोपित पक्ष के लोग घरों में ताला बंद कर फरार हो गए।
फतनपुर के बेहदौल खुर्द गांव में खड़ंजे के बगल नाली बनी है। आरोप है कि अजीत यादव के पक्ष के लोग रविवार सुबह करीब 10 बजे नाली पर निर्माण करने लगे। दूसरे पक्ष के लोग मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। आरोप है कि निर्माण करने वालों के पक्ष से दर्जन भर लोगों ने विरोध करने वालों पर धावा बोल दिया। लाठी, डंडे से मारपीट कर पुरुषों के साथ महिलाओं और लड़कियों को भी घायल कर दिया।
हमलावरों ने घर में घुसकर मारापीटा। घटना के बाद हमलावर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी गौरा ले गई। वहां से गंभीर घायल तीन महिलाओं नगीता (17), शिवानी (15) और रानी (48) को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रामहिन्च सरोज की ओर से तहरीर दी गई है।
यह हैं घायल
नगीता (17), विनोद (40), अर्शिका (11), शिवानी (15), राजेश (19), रानी (48), उजाला (18), रामहिन्द (45), नेहा (19), संगीता (32), रामचंद्र (45), हेमा (15), रेनू देवी (32), और प्रीती (19)।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!