केरल : महिला दिवस के मौके पर ट्रांसजेंडर कपल ने किया अपने बच्चे का नामकरण, अब नाम को लेकर हो रही चर
कोझिकोड (केरल): हाल ही में माता-पिता बने केरल के ट्रांसजेंडर जोड़े ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को अपने बच्चे का नामकरण संस्का रकिया । जिले में बुधवार की शाम आयोजित नामकरण संस्कार में जोड़े ने अपने बच्चे को जाबिया जहाद नाम दिया । आयोजन में ट्रांसजेंडर समुदाय के तमाम लोगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं ।
बच्चे के जन्म से बेहद खुश जिया पवाल और जहाद का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनका बच्चा समाज में रोशनी भर दे। यह पूछने पर कि उन्होंने पहले कहा था कि वे अपने बच्चे कालिंगलिं नहीं बताना चाहते हैं, पवाल ने कहा कि वे लोग दुनिया को इस बारे में बताने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे।
बच्चे को दिए गए स्त्रियों वा लेनाम की ओर इंगित करते हुए ट्रांसजेंडर जोड़े की महिला ने कहा , ‘‘अब यह सबके सा मने साफ है।” उन्होंने कहा , ‘‘हम वा कई चाहते हैं कि पूरी दुनिया हमारे बच्चे के जन्म के बारे में जाने। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी इच्छा पूरी हुई है। यह आयोजन मेरा सपना था ।” जहाद ने पिछले महीने यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया । उन्होंने बताया कि वे अपनी संतान के छह माह की हो ने के बाद यात्राएं करने की सोच रहे हैं।
सरकारी अस्पताल में ट्रांसजेंडर जोड़े ने सर्जरी की मदद से आठ फरवरी को बच्चे को जन्म दिया । यह देश का पहला ऐसा मामला माना जा रहा है। कुछ माह पहलेअस्पताल प्रशासन से अपने और अपने बच्चे के लिंगलिं और जन्म प्रमा णपत्र आदि के पंजीकरण को लेकर संपर्क करने पर यह जोड़ा सुर्खियोंर्खियों में आया था ।
हालांकि , बच्चे को जन्म जहाद ने दिया है, लेकिन जन्म प्रमाणपत्र पर वह अपना नाम पिता के रूप में चाहते हैं और मां के रूप में वह अपनी ट्रांसजेंडर महिला साथी जिया पवाल का नाम दर्ज कराना चाहते हैं।
सौजन्य : Enava bharat
नोट : समाचार मूलरूप से enavabharat.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है!