कौशाम्बी में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित व्यक्ति की मौत
कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के साईं का पुरवा खारा गांव में एक दलित मजदूर व्यक्ति की गुरुवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है परिजनों द्वारा बताई जा रही बात हजम होने लायक नहीं है सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के बच्चे बिलाप कर रहे हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के साईं का पूरा खारा गांव निवासी पप्पू पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद पासी मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था शुक्रवार की सुबह पप्पू के परिजनों ने बताया कि पप्पू ने कमरे की धन्नी में गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है।
जब मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची तो पप्पू की लाश जमीन पर रखी थी बिना पुलिस के पहुंचे आखिर लाश किसने धन्नी से नीचे उतारी है इसका जवाब भीड़ के बीच कोई नहीं दे सका है जिस गमछा को आत्महत्या में प्रयोग के लिए परिजनों द्वारा बताया जा रहा है उस गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या करने में गमछा छोटा पड़ जाएगा।
हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दबी जुबान से ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू पासी का पत्नी से बराबर विवाद होता था पप्पू की मौत कैसे हुई है इस पर ग्रामीण जुबान नहीं खोलना चाहते है पप्पू फांसी की मौत संदिग्ध बताई जाती है।
सौजन्य : Special coverage news
नोट : यह समाचार मूलरूप से specialcoveragenews.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !