घास काटने गई दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार
उत्तर प्रदेश का जनपद बदायूॅ के समीपवर्ती कोतवाली बिसौली क्षेत्रान्तर्गत घास काटने गई दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
पीडिता ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जिसे थाना पुलिस ने रिसीव तो कर लिया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
पीडिता ने तत्काल ही अपना मेडीकल कराने की मांग की है।
आगे जानकारी में बता दें कि मामला कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी दबतोरी के एक गांव की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला का आरोप है कि गांव के ही दो दूसरे धर्म के युवक बीते कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे।
बीती 29 जनवरी को यह दलित महिला जब खेत पर घास काटने गई थी। जब वह लहटा के खेत की मेड पर घास काट रही थी तब यह दो युवक उसके पास आए व उसको पकडकर लहटा के खेत में ले गए। यहां पहुंचकर इन दोनों लोगों ने पीडिता के साथ जबरन बारी बारी से बलात्कार को अंजाम दिया।
जिसके चलते गाँव में दशहत का माहौल बना हुआ है
सौजन्य : New samachar plus
नोट : यह समाचार मूलरूप से newsamacharplus.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !