मधुबनी : दलित दम्पत्ति हत्याकांड के खिलाफ बेनीपट्टी में माले ने निकाला प्रतिवाद
बेनीपट्टी/मधुबनी, 30 जनवरी, कलुआही प्रखंड के राईढ़ गांव में दलित दम्पत्ति कै हत्या में शामिल अन्य अपराधियों को भी अबिलंब गिरफ्तार करने,पिड़ीत परिवार को सभी सरकारी सुविधाएं जल्द से जल्द देने एवं पिड़ित परिवार सहित सभी दलित गरीबों को सुरक्षा देने*की मांग पर अम्बेडकर चौक से सैकड़ों भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए लोहिया चौक तक गया।
पुनः लोहिया चौक से अंबेडकर चौक पर आकर सभा में बदल गया। मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले बेनीपट्टी प्रखंड सचिव सह खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद श्याम पंडित ने कहा कि दिनांक 25 जनवरी की रात में दबंगों ने एक साज़िशपूर्ण योजना के तहत जघन्य दलित दम्पत्ति हत्याकांड को अंजाम दिया है। पहले से चल रहे भूमि बिबाद इसके जड़ में है। भाकपा-माले अपराधियों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने एवं पिड़ित़ों को न्याय व सुरक्षा दिलाने के लिए आज से संघर्ष की शुरुआत किया है।
यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जिला कमिटी की ओर से दिनांक 27 जनवरी को ही राईढ़ गांव जाकर बिस्तृत जांच किया था। जांच रिपोर्ट भी 29 जनवरी को सार्वजनिक किया जा चूका है। पार्टी की राज्य कमिटी के पास भी भेजा गया है। प्रतिवाद मार्च में कामेश्वर राम, राम अशीष राम, श्रवण राम, संजीव भंडारी, संजय राम,बिक्रम पासवान, राम देव पासवान,मोहम्मद जुमराती,सुमीत्रा देवी, सहित लगभग तीन सौ पार्टी सदस्यों व जनता ने भाग लिया।
सौजन्य : Live aarya avart
नोट : यह समाचार मूलरूप से liveaaryaavart.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !