‘प्रतिबंध’ तोड़ 200 दलितों ने तमिलनाडु के मंदिर में किया प्रवेश
तमिलनाडु के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश को एक ऐतिहासिक कदम के रूप में क्यों देखा जा रहा है? इस सवाल का जवाब इस तथ्य से मिल सकता है कि अनुसूचित जाति के एक समुदाय के लोगों को लगभग आठ दशकों तक उस मंदिर में प्रवेश से वंचित रखा गया था। तिरुवन्नामलाई जिले में स्थित उस मंदिर में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा उन दलितों को पूजा के लिए ले जाया गया।
मंदिर में दलितों का प्रवेश इतना आसान भी नहीं था। इसके लिए ख़ास तैयारी करनी पड़ी थी। तिरुवन्नमलाई जिला प्रशासन के प्रयास से इसके लिए इलाक़े के प्रमुख समुदाय के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें हुईं। दलितों के मंदिर में प्रवेश के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मंदिर के बाहर भारी पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी।
दलितों के मंदिर में प्रवेश नहीं देने का मामला ज़िला प्रशासन के सामने तब आया था जब माता-पिता-शिक्षक संघ की बैठक के दौरान यह मुद्दा उठा। इसके बाद जिला प्रशासन ने उनके प्रवेश के लिए शांति बैठकें कराईं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, प्रशासन के इस कदम का इलाके के प्रभाव रखने वाले समूहों ने उग्र विरोध भी किया। प्रभावशाली समुदाय के सैकड़ों लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और वे मंदिर को सील करने की मांग कर रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रेंज डीआईजी डॉ. एम एस मुथुसामी ने कहा, ‘अभी भी प्रभावशाली समुदाय विरोध करते हैं। हमने 400 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। कोई भी अप्रिय घटना होने पर कानून अपना काम करेगा।’
जैसे ही पुलिस दलितों को मंदिर की ओर ले गई, समुदाय उत्साहित था। महिलाओं ने पोंगल तैयार करने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री के अलावा देवता के लिए मालाएं लाईं। एक युवा महिला ने एनडीटीवी को बताया, ‘यह एक सपना सच होने जैसा है। मैंने इस मंदिर के अंदर देवी को कभी नहीं देखा। हमें केवल बाहर खड़े होकर पूजा करने की अनुमति थी।’ कॉलेज की एक छात्रा गोमती ने कहा, ‘कल्पना कीजिए कि मैं यहां पैदा हुई और पली-बढ़ी लेकिन मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। यह समानता हर दिन जारी रहनी चाहिए।’
एक रिपोर्ट के अनुसार थेनमुडियानूर गांव में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। इस समुदाय को क़रीब आठ दशक से मंदिर में प्रवेश से वंचित रखा गया था।
बता दें कि तमिलनाडु सरकार 30 जनवरी को शहीद दिवस पर अस्पृश्यता विरोधी शपथ दिलाती है। रिपोर्ट के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. पी मुरुगेश ने कहा है कि हमने अनुसूचित जातियों के संवैधानिक अधिकारों की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि यह सत्तर साल पुराना मंदिर है। उन्होंने कहा कि यह एक अलग बराबरी का जमाना है, हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते, हम नज़रिए में बदलाव लाएंगे।
सौजन्य :satyahindi
नोट : यह समाचार मूलरूप से satyahindi.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !