महाराणा प्रताप के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में दलित युवक गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 25 जनवरी (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना जारचा क्षेत्र के ऊपरालसी गांव में रहने वाले एक दलित युवक को महाराणा प्रताप के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि खटाना गांव के रहने वाले मोहित सिसोदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऊपरालसी गांव निवासी दलित युवक विकास ने महाराणा प्रताप के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सौजन्य : Ibc24
नोट : यह समाचार मूलरूप से ibc24.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !