डेरा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर कोर्ट से राहत, मिली पैरोल
चंडीगढ़ : इस समय की बड़ी खबर डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर से कोर्ट ने राहत देते हुए राम रहीम को 40 दिनों के लिए पैरोल दे दी गई है।
वहीं राम रहीम को इस तरह से बार-बार पैरोल मिलने पर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल 2022 में बार-बार राम रहीम को पैरोल दी गई थी, जिसके बाद हरियाणा सरकार का काफी विरोध हुआ था। वहीं अब एक बार फिर से पैरोल दिए जाने पर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। अभी फिलहाल बाबा किस दिन जेल से बाहर आएंगे, इस बारे अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक-दो दिनों के भीतर एक बार फिर से 40 दिन की पैरोल पर बाहर आ सकते हैं।
सौजन्य :punjab.punjabkesari
नोट : यह समाचा मूलरूप से punjab.punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|