दलित युवक की बाइक से लगी टक्कर तो दबंगों ने पीट-पीट कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में दबंगों द्वारा दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में दबंगों द्वारा दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 13 जनवरी को बाइक से टक्कर लग जाने के कारण दबंग लोगों ने दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक को घायल अवस्था में गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान दलित युवक की 16 जनवरी की रात को मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 307और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक ईंट भठ्ठे पर मजदूरी का काम करता था।
बुजुर्ग को बाइक से ठोकर लगने के बाद युवक को पीटा
मदनपुर थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया निवासी नगीना प्रसाद का परिवार मदनपुर थाना क्षेत्र के पीड़री गांव में रहता है। पास में ही सपरिवार ईंट-भठ्ठे पर मजदूरी करते हैं। 13 जनवरी को नगीना प्रसाद का बेटा केतन किसी काम से निकला हुआ था। गांव से कुछ दूर जाने पर बुजुर्ग उग्रसेन यादव को उसकी बाइक से ठोकर लग गई। जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद केतन डरकर ईंट भट्ठे पर आ गय़ा। जिसके बाद उग्रसेन यादव के परिवार वाले लाठी डंडा लेकर ईंट भट्ठे पर पहुंच गये और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से बेहोश होकर युवक गिर पड़ा। दबंगो ने केतन की मां बाप कि भी पिटाई कर दी|
पीड़ितों ने मारपीट की सूचना डायल 112 पर दी जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायल युवक को भलुअनी सीएचसी में ल जाया गया। उसके बाद युवक को महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभी देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर ईलाज के दौरान 16 जनवरी की रात को मौत हो गयी।
सौजन्य :newstrack
नोट : यह समाचा मूलरूप से newstrack.comमें प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है|