शादी का झांसा देकर कॉलेज स्टूडेंट से रेप:खंडवा में दलित छात्रा से दोस्ती कर प्यार में फंसाया; दोस्त के कमरे पर बनाए संबंध, FIR
खंडवा में एक कॉलेज स्टूडेंट ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी मनीष गौड़ निवासी जबरन कॉलोनी से वह प्रेम-प्रसंग में थी, दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। छात्रा ने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह जात-पात का कहकर मुकर हो गया। छात्रा दलित समाज से है, वहीं छात्र सवर्ण है।
हरसूद निवासी 20 वर्षीय छात्रा ने थाना कोतवाली में शिकायत की, बताया कि वह शहर के एसएन कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी। आरोपी मनीष गौड़ से उसकी मुलाकात पहली बार एक ज्यूस की दुकान पर हुई थी। उस मुलाकात में हमारी दोस्ती हो गई, एक-दूसरे ने कॉन्टेक्ट नंबर शेयर किया। सोशल मीडिया के जरिये कभी-कभार बातचीत हुआ करती थी। फिर यह दोस्ती आगे बढ़ी और प्यार में तब्दील हो गई। मैं कॉलेज आती तो हर दिन हम दोनों मिलने लगे। मनीष का एक दोस्त कॉलेज के पीछे ही रहता था, वह कई बार मुझे दोस्त के कमरे पर ले लिया। शादी करने का कहकर फिजिकल रिलेशन बनाए। वह आपत्ति जताती तो आरोपी कहता था कि चिंता मत करो, वह शादी उसी से करेगा। लेकिन जब उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह मुकर गया और जात-पात पर उतर आया।
जिद पर उतरी तो जान से मारने की धमकी देने लगा
छात्रा ने अपने प्रेमी मनीष से शादी करने को कहा, तो उसे बुरा लगने लग गया। फिर वह दूरी बनाने लगा, छात्रा ने कारण पूछा तो कहने लगा कि तुम दूसरी जाति की हो। यह प्रेम-प्रसंग का सिलसिला पूरे एक साल चला। 10 जनवरी 2022 से एक दिन पहले 12 जनवरी 2023 तक आरोपी मनीष से संपर्क रहा। छात्रा ने शादी की जिद की तो उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी मनीष गौड़ निवासी जबरन कॉलोनी के विरुद्व धारा 376, 376(2) (एन), 366, 294, 506 भादवि, 3(2)(वी) एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !