सीने और गले पर धारदार हथियार के निशान! प्रयागराज की इस लड़की के साथ चंदौली में क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के चंदौली में 22 साल की एक युवती की उसी के घर मे गला रेत कर हत्या के बाद सनसनी फैल गई. युवती की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया वहीं सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी सहित तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. हत्या के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्याकांड को किसी जान पहचान वाले व्यक्ति के द्वारा ही अंजाम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. चंदौली के एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया युवती का गला काटा गया है वहीं सीने पर भी धारदार हथियार द्वारा वार किए जाने के निशान दिखाई दिए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
दरअसल, चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे कॉलोनी में एक रेलवे क्वार्टर में प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले मातादीन नाम के एक शख्स का परिवार रह रहा था. जानकारी के मुताबिक यह परिवार पिछले कई सालों से रेलवे कॉलोनी में रह रहा था, जबकि इस परिवार का कोई भी सदस्य रेलकर्मी भी नहीं है.
बताया जा रहा है कि किसी रेलवे कर्मचारी के नाम पर या रेलवे क्वार्टर अलाट है, जिसमें मातादीन और उसका परिवार रहता था. इसी रेल क्वार्टर में सोमवार की शाम खुशबू नाम की मातादीन की 22 साल की बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई.
वारदात के दौरान खुशबू घर में अकेली थी और उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे. जब युवती के परिजन घर वापस आए तो बेड पर युवती का रक्तरंजित डेड बॉडी पड़ी हुई थी. जैसे ही परिजनों की नजर बेड पर मृत अवस्था मे मौजूद युवती पर पड़ी तो पूरे घर में कोहराम मच गया.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी आ गए और उसी में किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. सीओ सिटी अनिरुद्ध सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. सूचना मिलने के बाद चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना अलीनगर में लोको कॉलोनी स्थित है वहां एक युवती जिसकी उम्र 22 साल है उसका गला रेतकर हत्या कर दिया गया है. मौके पर मेरे द्वारा और सीओ साहब के द्वारा जांच पड़ताल किया गया है. इसमें सभी एंगल को चेक किया जा रहा है किसी भी तरह की लूटपाट की घटना नहीं हुई है. ऐसा लग रहा है कि यह वारदात किसी जानकार द्वारा ही अंजाम दी गई है.
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में बहुत जल्द अरेस्टिंग की जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी.एसपी अंकुर अग्रवाल ने आगे बताया कि गले पर और छाती पर धारदार हथियार के निशान हैं. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी स्थिति क्लियर हो पाएगी. लेकिन प्रथम दृष्टया यह लग रहा है की गला रेत कर हत्या की गई है.
सौजन्य : Up tak
नोट : यह समाचार मूलरूप से uptak.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है