राजस्थान: पत्नी से रेप की वारदात से आहत दलित युवक ने लगाया मौत को गले, आरोपी ने दी थी धमकियां
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर जिले में सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाड़मेर के बालोतरा थाना इलाके में पत्नी के साथ हुई रेप की वारदात से आहत दलित ने फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्परता बरतते हुए रेप के आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे रिमांड पर लिया है. आरोपी के खिलाफ रेप और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमारी शर्मा के मुताबिक पीड़िता ने इस संबंध में बालोतरा थाने में 20 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वह 16 दिसंबर को बालोतरा हॉस्पिटल चैकअप करवाने के लिए गई थी. उसे अकेला जाता देख कर उसके गांव का ही गफ्फार खान उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया. उस समय घर पर महिला अकेली थी. उसका पति वहां नहीं था. मौका देखकर गफ्फार महिला के घर में घुस गया. वहां उसने चाकू की नोक पर महिला से रेप किया और अश्लील फोटो भी खींच लिए. जाते समय उसने धमकी दी कि इसके बारे में किसको बताया तो अश्लील फोटो वायरल कर देगा.
धमकियों से आहत पति तनाव में रहने लगा
पति के घर आने पर पीड़िता ने उसको आपबीती बताई. इससे दंपति डर गया. बाद में आरोपी ने पीड़िता के पति को जान से मारने और समाज में बदनाम करने की धमकियां दी. इससे आहत होकर वह तनाव में रहने लगा. उसके बाद महिला के पति ने 19 दिसंबर की रात को घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बाद में पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया.
पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस ने मामले जांच करते हुए आरोपी गफ्फार को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट घर पर पेश किया. वहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में दलितों पर अत्याचार के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस कार्रवाई के बावजूद यहां दलितों पर अत्याचार का सिलसिला थम नहीं रहा है. इससे दलितों में भय का माहौल हो रखा है. ताजा घटनाक्रम के बाद दलित समाज में आक्रोश भी व्याप्त हो रखा है.
सौजन्य : News18
नोट : यह समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|