उन्नाव में दलित किशोरी को सड़क से झाड़ियों में खींचकर अधेड़ ने किया दुष्कर्म
औरास थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ अधेड़ ने दुष्कर्म किया। किशोरी के शोर मचाने से राहगीरों को आता देख अधेड़ छोड़कर भाग निकला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा। घटना से ग्रामीणों में खासा रोष है।
औरास थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी कक्षा 6 की छात्रा है। शनिवार साइकिल से वह पड़ोसी गांव स्थित बाजार जा रही थी। रास्ते में गांव का इम्तियाज उर्फ डिप्टी ने अपनी स्कूटी से टक्कर मार साइकिल सवार किशोरी को गिरा दिया। फिर उसे बबूल की झाड़ियों की तरफ खींच कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के चिल्लाने पर उधर से गुजर रहे राहगीरों को आता देख अधेड़ भाग निकला।
राहगीरों की सूचना पर आनन फानन पहुंचे सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने जांच की। थाना पुलिस रात में ही आरोपित को गांव से पकड़कर थाने ले आई। रविवार सुबह एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भी गांव पहुंचे और जांच की। उधर, एसओ राजकुमार ने आरोपी इम्तियाज के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सों और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !