निकाय चुनावों में बसपा नहीं करेगी नगर कमेटियों का गठन, जानें वजह
बरेली । तुलसीनगर स्थित बसपा कार्यालय पर मंडलीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली, नगीना सांसद गिरीश चंद्र जाटव और सपा छोड़कर हाल ही में बसपा में शामिल हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। बैठक के दौरान मुस्लिम-दलित वोटों के सहारे निकाय चुनावों को साधने की रणनीति तैयार की गई।
संभावित प्रत्याशियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करने को कहा गया। पूर्व के चुनाव में बनाई जाने वाली नगर कमेटियों का गठन इस बार बसपा नहीं करेगी बल्कि मुख्य संगठन को ही पसीना बहाना पड़ेगा। सभी प्रत्याशियों की छानबीन कर उनको चुनाव लड़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि निकाय चुनाव में पूरी टीम को स्प्रिट के साथ काम करना है। घर-घर जाकर लोगों से कहें कि अगर हम लोगों को सुशासन चाहिए, गड्ढा मुक्त सड़क चाहिए,अच्छी व्यवस्था चाहिए तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को निकाय चुनाव में वोट देकर जीत सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम किया। हमें उस मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़नी है जो न दलित को बर्दाश्त करती है और न मुसलमान को। भाजपा का नफरत का एजेंडा नया नहीं है। गोलवरकर ने 1924 में ही सौ साल का एजेंडा पेश कर दिया था।
इमरान मसूद ने पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग को बसपा के साथ लाने को कहा। राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने मंडल के सभी जिलाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र की नगर पालिकाओं व नगर निगम की जानकारी देने को कहा है। उन्होंने कहा कि पूरे दमखम के साथ चुनाव जीतना है। नगीना सांसद गिरीश चंद्र जाटव ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम, मंडल के जोन प्रभारी में सूरज सिंह, ब्रह्मस्वरूप सागर, लक्ष्मी नारायण, जयपाल सिंह, यशपाल सिंह और जगदीश प्रसाद, राजेश सागर, राजवीर सिंह, राजीव सिंह, राजबाबू पटेल, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष ओमकार कातिब को अब जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सर्वेश सागर को विधानसभा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष डा. जयपाल पटेल ने सम्मेलन में पहुंचे पदाधिकारियों का आभार जताया।
सौजन्य : Amritvichar
नोट : यह समाचार मूलरूप से amritvichar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !