सिगरेट का पैसा मांगने पर पीटा, दुकान का सामान फेंका; पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
लखीमपुर खीरी में एक दलित महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसने दबंगों से सिगरेट के पैसे मांगे तो दबंग सारा सामान निकालकर दुकान से बाहर फेंकने लगे। साथ ही मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। जब महिला ने पुलिस से शिकायत की तो वहां पर तहरीर बदलवाने का भी दबाव बनाया गया।
महिला का आरोप है कि जो तहरीर उसने लिखी, उसके मुताबिक मुकदमा दर्ज न कर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
तीन दिन पहले की है घटना
मामला निघासन क्षेत्र के तिकुनियां का है। बरसोला कला निवासी संगीता देवी ने बताया कि घर में ही उसकी छोटी सी परचून की दुकान है। 25 अक्टूबर को करीब सात बजे वो अपनी दुकान पर बैठी थी। उसी समय नशे में धुत 6 दबंग महिला की दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी। सिगरेट मिलने के बाद महिला ने दबंगों से पैसे मांगे तो इस पर वे भड़क गए।
महिला का आरोप है कि दबंग से भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए दुकान से खींचकर बाहर ले गए। उसके कपड़े फाड़ दिए और पिटाई कर दी। जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे। जिस पर वे लोग धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
इसके बाद महिला तिकुनिया कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। महिला का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। बल्कि तहरीर को दबाव बनाकर फाड़ दिया। अपने मन माफिक तहरीर बदलवाकर हल्के मामले में मुकदमा दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उच्चधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग करेगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !