दलित को मारा, आधी मूंछ काटी, बाल छीले, खंभे से बाधा और कालिख पोतकर बाज़ार में घुमाया
यूपी में एक दलित को मारा-पीटा गया. गाली दी गई. आधी मूंछ काट दी गई. बाल छील दिए गए. खंभे से बांध दिया गया. चेहरे पर कालिख पोती गई. बाज़ार में घुमाया गया. उस पर चोरी का आरोप लगाकर. आरोप था तो पुलिस के हवाले किया जा सकता था, लेकिन इस जघन्यता का रास्ता अख़्तियार किया गया. मामला यूपी के बहराइच का है. चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ सरेआम दुर्व्यवहार किया गया.
टॉयलेट सीट चुराने का आरोप
आजतक से जुड़े रामबरन चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के मजरा बरकटन पुरवा की है. यहां रहने वाले राजेश कुमार पर आरोप लगाया गया कि उसने स्कूल के शौचालय से सीट चुराई है. कुछ लोगों ने राजेश को पकड़ा और पुलिस को सौंपने की बजाय खुद ही उसे सजा देने का फैसला लिया.
सबसे पहले दलित युवक को पकड़कर उसका आधा सिर मुंडवाया गया. आधी मूंछ भी काटी गई. इसके बाद बिजली के खंभे से राजेश के हाथ-पैर बांधकर लोगों ने उसके मुंह पर कालिख पोती और उसे बाजार में घुमाया. इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकार्ड किया गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय हरदी पुलिस ने राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राजी चौराहा निवासी राधेश्याम मिश्रा, रेनू वाजपेयी व राकेश तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 वा दलित उत्पीड़न की धारा 3(1) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आजतक को बताया
“पीड़ित के मुंह पर कालिख पोती गई. तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा गया है. आरोपियों का कहना है की राजेश चोरी करने आया था. उन्होंने बताया है कि राजेश कुमार नशेड़ी है और वो नेपाल में जेल भी जा चुका है. इसकी जांच की जा रही है.”
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
सौजन्य : The lallantop
नोट : यह समाचार मूलरूप से thelallantop.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !