दलितों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, तो एसपी ऑफिस पहुंचकर ग्रामीणों ने लगाई इंसाफ की गुहार
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में जावर थाना क्षेत्र के जतावा गांव में रहने वाले कुछ परिवारों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा गांव में उनका हुक्का पानी तक बंद करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
गांव के ही प्रभावशाली एवं बहुसंख्यक समाज के लोगों के द्वारा गांव में रहने वाले दलित समाज के लोगों को किसी प्रकार से मदद ना करने, उनसे बातचीत बन्द करने, अपनी दुकानों से किसी भी प्रकार का सामान ना देने की बात सामने आई है. इस मामले में गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच करवाने और दूसरे पक्ष पर दलित उत्पीड़न का झूठा केस करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से करवाने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार, जावर थाना क्षेत्र के जतावा गांव के रहने वाले दलित समाज के कुछ लोगों ने गांव के ही रहने वाले बहुसंख्यक समाज के लोगों पर उन पर मानसिक अत्याचार करने ,गांव में उनका हुक्का पानी बंद करने का आरोप लगाया है. इस मामले में दलित समाज के लोगों ने शिकायत को लेकर एक परिवाद जावर थाने व एसपी ऑफिस में भी दिया है.
दलित वर्ग के लोगों ने बताया कि गांव में बने एक मंदिर पर बैरवा समाज के लोगों के द्वारा गत दिनों कीर्तन करवाया गया था. जिसको लेकर गांव के ही लोधा समाज के लोग उनसे नाराज हो गए. तथा उनसे मंदिर पर कीर्तन को बंद करने के लिए कहा. तभी से ही गांव के लोधा समाज और दलित समाज में अनबन बनी हुई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के अन्य समाज के लोग एकमत होकर दलित परिवारों को किसी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं करवाते हैं, जिसके कारण दलित परिवार अपने आपको काफी आहत महसूस कर रहे हैं.
पूरे मामले में गांव के ही अन्य समाज के दर्जनों लोग झालावाड़ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. उधर, ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोग दलित उत्पीड़न केस का भय दिखाकर अपनी मनमर्जी करते हैं. साथ ही दुकानदारों से सामान उधार लेकर उनके पैसे भी नहीं देते. ऐसे में उनलोगों ने उनसे संपर्क रखना कम कर दिया. जिसके बाद उनपर दलित उत्पीड़न का केस कर परेशान करने की साजिश की जा रही है. एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है.
सौजन्य : News18
नोट : यह समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !