दलित महिला को चौकी प्रभारी ने लाठी-डंडों से पीटा
सिंगरौली । जिले की एक दलित महिला को खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने लाठी-डंडे से पीटा। उसके सिर, हाथ-पांव में चोटें आई है। तीन अक्टूबर को महिला ने एसपी व बाल कल्याण समिति से शिकायत की है।
खटखरी की रामाबाई बसोर ने बताया कि उसकी बहू दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है। बेटा बच्चों को लाने गया, बहू आने नहीं देता। उधर, बहू ने भी शिकायत खुटार चौकी में दर्ज कराई थी। एक अक्टूबर की शाम को चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने महिला व उसके पति को चौकी बुलाकर अपशब्द कहे और महिला को डंडे से पीटा।
महिला ने कहा, चौकी प्रभारी ने दहेज समेत अन्य धाराओं में जेल भेजने की धमकी दी। कहा – मामले की शिकायत अफसरों से मत करना। महिला का आरोप है – चौकी प्रभारी ने 5 हजार रूपये लेने के बाद ही उसे छोड़ा।
मामले में संज्ञान लेेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने *पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।*
सौजन्य : Yashbharat
नोट : यह समाचार मूलरूप से yashbharat.co.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !