औरैया में दलित छात्र की मौत पर बवाल, भीम आर्मी ने किया पथराव, फूंकी पुलिस की 2 गाड़ी
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद गुस्साए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की दो गाड़ी फूंक दी. साथ ही पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. पत्थरबाजी होते देख मौके पर मौजूद पुलिस के जवान भाग खड़े हुए. बवाल की जानकारी मिलते ही कानपुर रेंज के आईजी मौके पर पहुंच गए. डीएम-एसपी समेत जिले के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया है. आईजी पुलिस बल के साथ स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अभी तक भीम आर्मी का प्रदर्शन चल रहा है. पास जाने पर वह कार्यकर्ता पथराव कर रहे हैं.
बता दें, मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के फफूंद रोड पर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज से जुड़ा है. इसी इंटर कॉलेज में वैशोली गांव का रहने वाला निखित कुमार कक्षा 10 में पढ़ता था. निखित के पिता राजू दोहरे बताया कि इसी महीने सात सितंबर को सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक अश्विनी सिंह ने कक्षा में टेस्ट लिया था. टेस्ट की कॉपी में उनके बेटे ने कुछ शब्द गलत लिख दिए थे. इसी को लेकर शिक्षक अश्विनी सिंह आग बबूला हो गए. उन्होंने उनके बेटे को इतना मारा कि वह कक्षा में ही बेहोश होकर गिर पड़ा.
कक्षा में बेहोश पड़ा मिला था छात्र
पिता राजू दोहरे ने बताया कि अन्य छात्रों ने घर आकर इसकी जानकारी दी तो हम कॉलेज पहुंचे. वहां देखा तो निखित कक्षा में बेहोश पड़ा था, जबकि आरोपी शिक्षक कॉलेज से भाग गया था. आनन-फानन में हम निखित को लेकर अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल में उसको भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान 18वें दिन उसकी मौत हो गई. वहीं छात्र की मौत की खबर लगते ही सोमवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गई. परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है.
शव लेकर कॉलेज पहुंचे परिजन
वहीं आज जब पुलिस ने शव का पोस्मार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंपा तो परिजन शव को एंबुलेंस से सीधे कॉलेज लेकर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी स्कूल और मृतक के घर पहुंचकर हंगामा करने लगे. जब प्रदर्शन की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को लगी तो आनन-फानन में एएसपी, एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे.
स्थिति को काबू करने के लिए बुलाई गई पीएसी
परिजनों का कहना है कि मांग माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. इस बीच परिजनों के आसपास जमा हुए ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो वह आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. इस दौरान वहां खड़ी पुलिस की दो गाड़ियों में आग लगा दी. भीम आर्मी के गुस्से को देखते हुए पुलिस अधिकारियों वहां से दूर चले गए. फिलहाल स्थिति को काबू में करने के लिए डीएम-एसपी के साथ कानपुर रेंज के आईजी मौके पर मौजूद हैं. पीएसी को भी बुला लिया गया है.
सौजन्य : Tv9hindi
नोट : यह समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !