लखनादौन में अपंग दलित महिला के साथ मारपीट, पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करने आए परिजनों को थाने से भगाने के आरोप
लखनादौन(पवन डेहरिया): जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत अपंग महिला के साथ गांव के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ और मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।
मामला लखनादौन थाना अंतर्गत सेमरताल गांव का है। जहां एक दलित महिला ने गांव के कुछ दबंग युवकों पर छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप लगाए हैं, पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराने लखनादौन थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने महिला एवं उसके परिजनों को थाने से भगा दिया गया। सुनवाई ना होने के बाद पीड़ित महिला सिवनी पुलिस अधीक्षक और एससी एसटी थाने पहुंची जहां उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद लखनादौन थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया। मामले पर जहां एक और लखनादौन पुलिस कटघरे में नजर आ रही है। तो दूसरी ओर जिला पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद छेड़छाड़ का मामला आरोपियों के ऊपर दर्ज हो चुका है।
सौजन्य : Punjabkesari
नोट : यह समाचार मूलरूप से punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !