ट्रांसजेंडर समुदायक के लिए कैंप का आयोजन
जमशेदपुर (ब्यूरो) :धातकीडीह सामुदायिक केंद्र में आज ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्यधारा में लाने तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे हेतु कैंप सह मेला का आयोजन किया गया। कैंप में
जिलास्तरीय सभी विभाग तथा जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत चल रहे सभी योजनाओं हेतु आवेदन लिए गए।
उपायुक्त विजया जाधव ने दीप प्रज्जवलित कर कैंप का उद्घाटन किया। मौके पर उपायुक्त द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को अन्नग्रहण भी कराया गया।
कैंप में जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत चल रहे दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत तीन स्वयं सहायता समूह गठन, सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत 18 आवेदन, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना हेतु 18 आवेदन, ई श्रम कार्ड बनवाने हेतु 15 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु 13 आवेदन प्राप्त हुए।
कैंप सह मेला कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा निदेशक नेशनल एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम, विशेष पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय कोषांग के पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक, सिटी लेवल टेक्निकल सेल के पदाधिकारी, सामुदायिक संगठनकर्ता, सामुदायिक संसाधन सेविका एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
सौजन्य : Inextlive
नोट : यह समाचार मूलरूप से inextlive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !