स्कूल में बिना ड्रेस पहुंची दलित छात्रा को पूर्व प्रधान ने थप्पड़ मारकर भगाया
चौरी। थाना क्षेत्र के पूर्व प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर में बगैर ड्रेस के आई एक छात्रा को मारकर विद्यालय से भगाने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान पर एससीएसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। मानिकपुर गांव की धनपत्ति देवी पत्नी अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री अंजली उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ती है ।
सोमवार को अपने कक्षा में अंजली बैठी थी इस बीच पूर्व प्रधान मनोज दुबे पहुंचे और मेरी पुत्री से बगैर ड्रेस के विद्यालय आने का कारण पूछा। इस पर पुत्री ने कहा कि पिताजी कल ड्रेस खरीदेंगे । इतना सुनते ही मनोज दुबे ने उसे थप्पड़ मार दिया और जाति सूचक शब्द की गाली देते हुुए उसे विद्यालय से भगा दिया । पीड़िता की मां ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि मनोज दुबे न तो प्रधान है और न कोई अधिकारी हैं । फिर भी आए दिन विद्यालय में पहुंचकर अपना दबदबा कायम करते है ।
इनकी कारस्तानी के कारण अध्यापक भी डरे-सहमे रहते हैं। कोई आवाज नहीं उठा पाता है । पीड़िता की मां ने इस मामले पुलिस से करवाई की गुहार लगाई है । थाना इंचार्ज गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि तहरीर पर आरोपी मनोज दुबे के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !