दलित सरपंच को पीटने वाले पर एक और केस:एक ही नंबर पर 2 गाड़ियां दौड़ा रहा था महिला सरपंच का हमलावर, जालसाजी का मुकदमा दर्ज
ग्राम पंचायत जरियारी में चल रही ग्राम सभा के दौरान दलित महिला सरपंच-पंच और ग्रामीणों के साथ मारपीट के मामला सामने आया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने हमलावर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले आरोपी के राजनीतिक कनेक्शनों के प्रभाव में आ कर उदारता दिखा मुश्किल में फंसी पुलिस ने अब सरपंच के हमलावर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। जालसाजी का यह मुकदमा एक ही नंबर पर दो गाड़ियां दौड़ाने के मामले में दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम जरियारी में शुक्रवार को ग्राम सभा के दौरान दलित महिला सरपंच ललिता बौद्ध, पंच सरला साकेत, कुसमी और भगवनिया साकेत समेत अन्य ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी चंद्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटू पिता रामनरेश पटेल निवासी जरियारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,467,468 एवं 471 के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल, ओबीसी महासभा का जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटू एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर MP19 GA 2460 पर दो गाड़ियां सड़क पर बेखौफ दौड़ा रहा था। यही रजिस्ट्रेशन नंबर उसकी कत्थई कलर की कैम्पर में लिखा हुआ है और यही नंबर उसने सफेद बोलेरो में भी लिखवा रखा है।
दो गाड़ियों पर एक ही नंबर
चंद्र प्रकाश पटेल की दो गाड़ियां एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चलने का खुलासा सबसे पहले दैनिक भास्कर पर होने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता ने इस पर संज्ञान लिया। नादन थाना प्रभारी पीसी कोल को जांच करने छोटू पटेल के घर भेजा। पुलिस जब वहां पहुंची तो कैम्पर और बोलेरो दोनों वाहन उसके घर पर खड़े मिले।
दोनों ही वाहनो में एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर MP19 GA 2460 लिखा पाया गया। पुलिस ने नंबर की जांच और वाहनो के इंजन- चेसिस नंबर का ऑनलाइन मिलान किया तो पता चला कि कैम्पर का नंबर तो आरटीओ से आवंटित है लेकिन बोलेरो का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।
ग्रामीण बोले- ये आदतन अपराधी
दलित सरपंच पर हमले के मामले में तहसील कोर्ट से जमानत हासिल करने के बाद भी माहौल की गर्मी के कारण छोटू तो फरार था लिहाजा परिजनों से पूछताछ की गई। उनसे दस्तावेज भी मांगे गए, लेकिन वे पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की तो पुलिस को एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि छोटू आदतन अपराधी है और अवैध काम करने के लिए उसने एक ही नंबर कई वाहनों पर लिख रखे हैं।
उसने कैम्पर में तो ओबीसी महासभा के जिला उपाध्यक्ष का बड़ा बोर्ड भी लगा रखा है। पुलिस दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटू पटेल के खिलाफ कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह ओबीसी महासभा का जिलाध्यक्ष और पंचायत राज्य मंत्री का करीबी है। वह लोगों को मंत्री के नाम की धौंस भी दिखाता रहा है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !