दलित हत्याकांड के खिलाफ 17 को मजदूर-किसान रैली
लखनऊ,9 अगस्त। माल थाना क्षेत्र के रनियांमऊ में मंगलवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भाकपा (माले) नेताओं ने “हम भारत के लोग” कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र और संविधान की रक्षा तथा आजादी के लिए शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लिया।इस अवसर पर दलित नौजवान शिवम की हत्या की उच्च स्तरीय जांच तथा न्याय के लिए 17अगस्त को रनियांमऊ में विशाल मजदूर-किसान रैली करने का निर्णय लिया।
शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला प्रभारी कामरेड रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि मोदी सरकार आज आजादी का अमृत महोत्सव के बहाने अपने 8 साल के शासन के कुकृत्यों को छुपाने में लगी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि मोदी सरकार के 8 वर्ष दमन, अत्याचार, विरोध की हर आवाज को कुचलने, लोकतंत्र और संविधान की हत्या की गवाह है।
उन्होंने कहा कि आजादी के आन्दोलन के साथ गद्दारी करने वाली आरएसएस आज झूठे राष्ट्रवाद का सहारा लेकर फिर से 2024 का चुनाव जीतना चाहती है जिसे देश की जनता सम्भव नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) भगतसिंह अम्बेडकर और आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत से संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि रनियांमऊ के गरीबों को न्याय के लिए पार्टी हर तरह संघर्ष करेगी।सभा को ऐपवा की का कमला गौतम,का राम सेवकरावत, रमेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
सौजन्य : Tarunmitra
नोट : यह समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !