दलित छात्रा को बाइक पर लिफ्ट देकर की अश्लीलता
नगर के एक स्कूल की 11वीं कक्षा की दलित छात्रा को उसी के गांव के युवक ने बाइक पर लिफ्ट देकर रास्ते में अश्लीलता कर दी। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित किशोरी नगर के एक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है। 3 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा गांव जाने के लिए स्टैंड पर खड़ी थी। तभी वहां से गुजर रहे उसी गांव के युवक ने छात्रा को लिफ्ट देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। कोतवाल ने बताया कि उक्त युवक गलत नियत के चलते रास्ते में बाइक रोककर कर छात्रा के साथ अश्लीलता करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी युवक छात्रा के कपड़े फाड़ने लगा । पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाल ने बताया कि पीड़िता के मामा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने अश्लीलता करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !