दलित युवती को अगवा कर बेचने के मामले में कार्रवाई नहीं कर रही सिकंदराबाद पुलिस
दलित युवती को अगवा कर दुष्कर्म करने और उसे दो बार बेचने के मामले में सिकंदराबाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित परिजनों ने एक बार फिर पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि सिकंदराबाद पुलिस द्वारा जान-बूझकर आरोपियों को बचाया जा रहा है। पुलिस की शह मिलने के कारण आरोपी पक्ष हत्या की धमकी दे रहे हैं।
बुधवार दोपहर को पीड़ित युवती के साथ उसके परिजनों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर बताया कि 14 मई 2022 को सिकंदराबाद के ही रहने वाले आरोपी रिजवान ने उनके परिवार की लड़की को अगवा कर लिया था। आरोपी ने उसे अलग-अलग स्थानों पर रखकर दुष्कर्म किया। पीड़िता को एक महिला की मदद से पहले देहरादून और फिर दिल्ली में ले जाकर बेच दिया गया। पुलिस ने 14 जुलाई को युवती को बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया गया, किंतु उन्हें कोतवाली से ही छोड़ दिया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा जांच के नाम पर मामले को लटकाया जा रहा है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस की शह मिलने के कारण आरोपी पक्ष द्वारा उन पर फैसले के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फैसला न करने पर पीड़िता को हत्या की धमकी दी जा रही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी पुलिस कार्यालय पहुंचकर शिकायत की जा चुकी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी ने पीड़ित पक्ष को मामले में निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सौजन्य : Livehindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !