शाजापुर में दलित समुदाय ने एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा:पीड़िता के परिवार की सुरक्षा और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की
दलित लड़की को स्कूल जाने से रोकने के मामले में मंगलवार शाम को दलित समुदाय के लोगों ने एसपी कार्यालय पर जाकर घटना का विरोध किया। एसपी के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी कार्यालय पर दलित समुदाय के बड़ी संख्या में समाजजन आए जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। दलित समुदाय के लोगों ने एडिशनल एसपी के सामने विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया।
कैसे पढ़ेगी बेटियां
अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने उक्त मामले में प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया और कहा सीएम बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं, ऐसे में कैसे बेटियां पढ़ पाएंगी। पुलिस ने पीड़ित परिवार के ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
क्या है पूरा मामला
शाजापुर जिले के ग्राम बावलियाखेड़ी में कक्षा 12 वीं की छात्रा 16 वर्षीय लक्ष्मी मेवाड़े को गांव के दबंग युवकों ने स्कूल जाने से रोका और इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए और लाठियों से हमला होने लगा। विवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष के सात एवं दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !