दबंगों ने दलित मुखिया को लात-घूंसों से पीटा, विकास कार्यों में रंगदारी की डिमांड,
सीतामढ़ी : दबंगों ने रविवार को एक दलित मुखिया की जमकर पिटाई की। मुखिया को लात-घूंसा के साथ ही बंदूक के कुंदा से भी मारा गया। उन्हें करीब 25 मिनट तक आधा दर्जन लोगों ने मारा-पीटा। पिटाई से मुखिया मुकेश बैठा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत रुन्नीसैदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
रुन्नीसैदपुर प्रखंड की सिरखिरिया पंचायत के मुखिया मुकेश बैठा हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत के बनारस गांव में सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। ये काम उनका स्टाफ करा रहा था। गांव के कुछ लोगों ने निर्माण कार्य को रोक दिया। इसकी खबर स्टाफ से मिली। तब वे मौके पर पहुंचे। वहां जाते ही लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू दिया। लात-घूंसा के साथ ही बंदूक के कुंदा से भी पीटा गया। मुखिया ने बताया कि करीब 20-25 मिनट तक उनके साथ मारपीट किया गया।
मुखिया के मुताबिक घटना के बाद थाने पर आने के दौरान पंचायत के नेऊरी गांव के नागेंद्र राय ने धमकी दी। मुकेश बैठा ने कहा कि चार-पांच दिन पहले एक व्यक्ति ने उनसे पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। जिसके बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की बात कही जा रही है। इस बाबत स्थानीय पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।
सौजन्य : Navbharattimes
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !