दरवाजे पर शराब पीने से मना करने पर दलित महिला को जमकर पीटा
बिहार के मधेपुरा जिले में दरवाजे पर शराब पार्टी करने से मना करना दलित महिला को भारी पड़ गया। गाली-गलौज करने के साथ ही महिला के साथ मारपीट की गयी। घटना ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के राजपुर सरसंडी वार्ड सात की बताई गयी है। पीड़ित महिला ग्रामीण योगेंद्र पासवान की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि बीते शुक्रवार को शाम में सिंटू यादव गांव के ही अन्य चार लड़कों के साथ उसके दरवाजे पर आकर शराब पीने लगे।
दरवाजे पर शराब पीने से मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की गयी। इसके बाद महिला के साथ मारपीट भी की गयी। चीख पुकार सुन उसकी बहू बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई। घटना के दौरान बहू के गले से मंगलसूत्र और नगदी झटक लेने के साथ ही केस करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पीड़ित परिवार ने जानमाल पर खतरे की आशंका जताई है।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !