अब दलित महिला प्रधान से मारपीट: उरई में दबंगों ने की बदसलूकी, पीड़िता बोली- मेरी बेटी से भी की अभद्रता
उरई जिले में महिला प्रधान ने गांव के ही दबंगों पर उसके और बेटी के साथ मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में थाना कदौरा पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित पक्ष ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दलितों के अपमान को लेकर सियासत की गलियों में सरगर्मी चल रही है। बता दें कि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर दलितों के अपमान और विभाग में हुए तबादलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा भेजा था।
दिनेश खटीक के इस्तीफे से बुधवार को भी लखनऊ से दिल्ली तक सत्ता के गलियारों में हलचल मची हुई है। प्रदेश सरकार और संगठन के प्रमुख लोग डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे हैं। ऐसे में उरई में दलित प्रधान से मारपीट का मामला कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
बता दें कि मरगायां गांव की महिला प्रधान मोनी वाल्मीकि ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 18 जुलाई को गांव के कम्पोजिट विद्यालय में ग्राम सभा की बैठक थी। बैठक में आए कुछ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की थी। विरोध करने पर अधिकारियों के सामने ही प्रधानी न चला पाने की धमकी दी थी।
अधिकारियों को पति मानसिंह कदौरा छोड़ने चला गया। बैठक में विरोध करने से नाराज दंबंगों ने रात नौ बजे घर मे घुसकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर अपमानित किया और थप्पड़ मार दिया।11 वर्षीय पुत्री ने जब बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोप हैं कि उक्त लोग हाथों में बंदूकें लिए थे।
पति के लौट कर आने पर पूरी बात बताई और रात 11 बजे कदौरा थाने में पहुच कर लिखित शिकायत की। महिला प्रधान के साथ हुई मारपीट की घटना से प्रधान संघ में रोष व्याप्त हैं। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा ने बताया कि मामला आपसी शिकायत को लेकर हैं। तहरीर मिली हैं जांच की जा रही हैं।
चुनाव से ही रख रहे खुन्नस
मरगांया गांव में सामान्य सीट पर मोनी वाल्मीकि ने चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। यह बात गांव के दबंगो को नागवार गुजरी। उन्होंने मोनी वाल्मीकि और उसके पति मानसिंह को बुला कर स्वयं प्रधानी करने का फरमान सुनाया था। इस पर मोनी वाल्मीकि ने मना कर दिया। उसी समय से दबंग खुन्नस रख रहे हैं।
सौजन्य : Amarujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !