दिनेश खटीक के बाद अब दलित विधायक बम्बालाल दिवाकर की चिट्ठी वायरल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर लगाया अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बगावत का धुंआ एक बार फिर से उठने लगा है। राज्य में मंत्री दिनेश खटीक के बाद अब दलित विधायक बम्बालाल दिवाकर का लिखा खत वायरल हुआ है। उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
बम्बालाल दिवाकर उन्नाव की सफीपुर सीट से विधायक हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी इस चिट्ठी में उन्होंने अपने क्षेत्र के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम और सीडीओ को खत लिखकर की है। इससे पहले दिनेश खटीक ने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था।
अपने खत में दिवाकर ने लिखा कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चन्द्र अनुरागी ने उनके साथ फोन पर गलत तरीके से बात की है। दिवाकर ने कहा, “इंजीनियर ने फोन उठाकर मुझसे कहा कि बार-बार मुझे फोन क्यों करते हो, आप सिर्फ क्षेत्र की बिजली की समस्याओं के लिए विधायक बनाए गए हो। छोटे-छोटे काम के लिए मुझे फोन करते हैं। मैं कोई लाइन मैन हूं क्या? जो आपके क्षेत्र की समस्या हल करूंगाा। ऐसी समस्याओं का निदान सब-स्टेशन से संबंधित होता है। एक ही काम के लिए मुझे कई बार कॉल मत किया करो।”
विधायक ने शिकायत में कहा कि पहले तो उनका फोन उठाया नहीं जाता है और अगर उठाते हैं तो अनुचित और असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने अपने पत्र में अनुरागी के ट्रांसफर और उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। बता दें कि बम्बालाल दिवाकर धोबी बिरादरी से हैं और दूसरी बार इस सीट पर विधायक बने हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले दिनेश खटीक ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जातिगत भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने अपने खत में कहा था कि दलित होने के कारण अधिकारी उन्हें सम्मान नहीं देते हैं। अपने खत में उन्होंने अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना होने, तबादलों और नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। पत्र के आखिर में उन्होंने त्यागपत्र देने की भी बात कही।
सौजन्य : Jansatta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jansatta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !