दबंगों ने की दलित की पिटाई, पांच पर मामला दर्ज
शाहपुर : शाहपुर,स्थानीय थाना क्षेत्र के सुहियां नाथपाई व बहरवार मौजा की जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई करा बीज डाल रहे सहजौली डेरा निवासी धनबिहारी पासवान और उनके सहयोगी सिपाही पासवान की दबंगों की ओर से पिटाई मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
इसमें सुहियां निवासी व वर्तमान में बिहिया राजा बाजार बघवा वाली कोठी निवासी पंकज जायसवाल, अनूप आनंद, अनंत जायसवाल, निर्मल जायसवाल और राजा उर्फ राजकुमार जायसवाल को नामजद किया गया है। एफआईआर में धनबिहारी पासवान ने पुलिस को बताया कि भूस्वामी दिनेश ओझा की जमीन में ट्रैक्टर से जुताई कर मकई, बाजरा सहित अन्य बीज डाल रहे थे, तभी उक्त लोग आ धमके।
जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट कर ट्रैक्टर भगा दिया। जुताई के लिए रखे छह हजार रुपए और गर्दन से महावीरी भी नोंच लिये। साथ ही धमकी दी कि अगर थाने में घटना के बारे में बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
सौजन्य : Jantaserishta
नोट : यह समाचार मूलरूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !