डॉ अजय का पूरा वीडियो देखकर दलित भी सड़कों पर होंगे प्रतुल
Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि एक बार लोगों को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के पूरे इंटरव्यू को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे वीडियो को देखने के बाद देश के आदिवासियों के साथ दलित भी सड़कों पर होंगे. वे कोतवाली में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन देने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने डॉ अजय कुमार के वीडियो को डॉक्टर्ड बताया है जो बेबुनियाद है.
प्रतुल ने ट्वीट में कहा की अभी तो सिर्फ आदिवासी समाज कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर हैं. पूरा वीडियो देखने के बाद दलित समाज भी कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर होगा. क्योंकि उस वीडियो में मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बारे दलितों के मुद्दों पर अनर्गल टिप्पणी कर राष्ट्रपति पद को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है.पूरे देश में हो रहे विरोध के कारण कांग्रेस निराशा के दौर से गुजर रही है और ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है.
सौजन्य : Lagatar
नोट : यह समाचार मूलरूप से lagatar.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !